Skip to content
Home » Blog » कुतुबुदीन ऐबक-Qutb al-Din Aibak

कुतुबुदीन ऐबक-Qutb al-Din Aibak

कुतुबुदीन ऐबक

  • काल- 1206-1210 ई.
  • जाति – तुर्क
  • ऐबक का Sअर्थ चन्द्रमा का देवता
  • ऐबक को बचपन में निशानपुर के काजी फखरुद्दीन अब्दुल अजीज कूफी ने एक दास के रूप खरीदा था|
  • गुलाम वंश का संस्थापक
  • राजधानी लाहौर
  • उपाधि- कुरानखा, मलिक, सिपहसालार, पीलबख्श, लाखबख्श
  • ऐबक कि वस्तुकला में रूचि थी| उसने 1197ई. में दिल्ली में कुब्बत उल इस्लाम मस्जिद का निर्माण कराया|  अजमेर में अदाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण कराया
  • 1199ई. में ऐबक ने सूफी संत बख्तियार काकी के नाम पर क़ुतुब मीनार का निर्माण प्रारम्भ किया| यह मीनार इल्तुतमिश के काल में जाकर पूरा हुआ|
  • कुतुबुदीन ऐबक कि म्रत्यु चौगान के खेल में घोड़े से निरने के दोरान 1210ई, में हुई थी| इन्हें लाहौर में दफनाया गया|
  • प्राचीन नालंदा विश्विद्यालय और विक्रमशिला विश्विद्यालय को ध्वस्त करने वाला कुतुबुदीन ऐबक का सेनानायक बख्तियार खिलजी था|
  • बख्तियार खिलजी का पूरा नाम इख्तियाररुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी था|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *