नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती-Netaji subhash Chandra bose jayanti
23 जनवरी – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती – (Netaji subhash Chandra bose jayanti)
23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था ये सबसे प्रमुख भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे इनकी सेना को भारतीय राष्टीय सेना या आजाद हिन्द फ़ौज के नाम से जाना जाता था उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पश्चिमी शक्तियों के खिलाफ विदेश में एक भारतीय बल की भूमिका निभायी थी इसीलिए हें वर्ष 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाती हें|