वर्तनी (Spelling)
वर्तनी: लिखनी की रीति को वर्तनी या अक्षरी कहते हैं। इसे हिज्जे भी कहा जाता है।
वर्तनी का सीधा संबंध उच्चारण से होता है। हिन्दी में जो बोला जाता है वहीं लिखा जाता है। यदि उच्चारण अशुद्ध होगा तो वर्तनी भी अशुद्ध होगी। प्राय: अपनी मातृभाषा या बोली के कारण तथा व्याकरण संबंधी ज्ञान की कमी के कारण उच्चारण में अशुद्धियां आ जाती है।
प्राय: लोग जिन शब्दों के उच्चारण एवं वर्तनी में अशुद्धियां करते हैं, उन शब्दों के अशुद्ध और शुद्ध रूप आगे तालिका में दिये जा रहे हैं –
जैसे – अशुद्ध शुद्ध
अकाश – आकाश
अगामी – आगामी
आसीर्वाद – आशीर्वाद
जिरा – जीरा
दिवाली – दीवाली
दिपिका – दीपिका
उदाहरण –